भोपाल: प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष तपन भौमिक का फर्जी इस्तीफा सोशल मीडिया पर वायरल होने से बवाल मच गया है। इस फर्जी पत्र में भौमिक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, हालांकि भौमिक इस पत्र को फर्जी बता रहे हैं।
वहीं इस मामले में कांग्रेस ने तंज कसते हूए कहा है कि, भाजपा के लोग फ्रॉड करने में माहिर हैं, चरित्र निर्माण की बात करने वाले बीजेपी की फ्रॉड टीम इस तरीके का फर्जीवाड़ा सोशल मीडिया पर करती है। तपन भौमिक के इस फर्जी लेटर के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि भौमिक गोविंदपुरा विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, ये संघ का हिस्सा भी रह चुके हैं। बता दें कि कुछ दिनों से तपन भौमिक नाराज चल रहे थे, टिकट न मिलने की आशंका के चलने के बीच इस तरह का सोशल मीडिया पर ऐसा लेटर जारी होना अपने आप में ही एक सवाल है।


