इंदौर: द्वारकापुरी क्षेत्र में बच्ची का अपहरण कर, उसकी हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी बीपीएस परिहार ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी हनी अठवाल को रविवार को रतलाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को इंदौर लाने के लिए द्वारकापुरी टीआई की टीम के साथ रतलाम रवाना कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी को इंदौर लाकर पूछताछ की जाएगी। शहर के सुदामा नगर में रहने वाले सफाई कर्मचारी की साढ़े चार साल की बेटी को मुंहबोले मामा हनी अठवाल ने अगवा किया और दुष्कर्म के बाद बेरहमी से मार डाला था। बच्ची के पिता की फटकार से गुस्साए दरिंदे ने 35 घंटे पहले ट्यूशन से बच्ची को अगवा किया था। आरोपी 2003 में भी सात साल की एक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर चुका है। तब उसकी उम्र 17 साल थी। उसे एक साल बाल संरक्षण गृह में रखा गया। बालिग हुआ तो 2016 तक जेल काटी।
