मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने पिछले साल अरबाज खान से तलाक लिया है। वहीं इन दिनों अर्जुन कपूर और मलाइका के बीच बढ़ती नजदीकियों की खबरें जोराें पर हैं।
खबरों के मुताबिक मलाइका के अफेयर की वजह से ही अरबाज ने उन्हें तलाक देने का फैसला किया था । हाल ही में अरबाज ने एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका के अफेयर की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। अरबाज ने कहा कि लोग अपनी जिंदगी और करियर को परफेक्ट करने के लिए कई कॉम्प्रोमाइज करते हैं। शादी में भी ऐसा ही होता है।
एक अच्छे कपल बनने के लिए दो लोग कई एडजस्टमेंट और कॉम्प्रोमाइज करते हैं चाहे वो खुश हो या ना हों। मुझे समझ नहीं आता कि क्या हमें और अच्छा पाने की चाहत नहीं रखनी चाहिए। हर किसी को एक अच्छी पत्नी की चाहत होती है और मैं खुश हूं। अरबाज ने कहा कि मैनें 21 साल तक अपने रिश्ते को बचाकर रखा। लेकिन ठीक है, हर कोई इतने वक्त तक अपने रिश्ते को नहीं संभाल सकता।

बता दें कि इन दिनों अरबाज अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं मलाइका और अर्जुन की शादी की खबरें भी जोरों पर हैं। खबरों के मुताबिक मलाइका और अर्जुन अगले साल यानी 2019 में शादी कर सकते हैं मलाइका, अर्जुन से 12 साल बड़ी हैं और उनका 15 साल का एक बेटा अरहान भी है।

