हरदा :- श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगर सभा इन्दौर द्वारा समाज के विवाह योग्य युवक व युवतियों के अभिभावकों तथा विधुर ,विधवा ,दिव्यांग ,अधिक आयु वाले ,तलाकशुदा प्रत्याशियों का विशाल 13 वॉ अखिल भारतीय अभिभावक परिचय सम्मेलन रविवार 23 दिसम्बर 2018 को प्रातः 8 बजे से खालसा स्टेडियम , राजमोहल्ला चौराहा , गंगवाल बस स्टेंड के पास , इन्दौर आयोजित किया जा रहा हे । उक्त जानकारी देते हुये श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया कि इस अवसर पर परिचय -पुस्तिका “सुप्रयास ” मेंं नि:शुल्क प्रविष्टी प्रकाशन हेतु वेबसाइट www.gurjargaudindore.com पर ऑनलाइन भर सकते हैं । साथ ही अपने अपने अपने शहर या जिलों के पदाधिकारियों से प्रविष्टी फार्म प्राप्त कर उन्हें भरकर देे सकते हैं । अभिभावक सम्मेलन के उप- संयोजक एवं श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश व्यास ने हरदा जिले के हरदा , खिरकिया , टिमरनी का साथ ही देवास जिले के कन्नौद , खांंतेगांव , सतवास का दौरा कर इन जिले के पदाधिकारियों एवं समाजिक बंधुओं से मुुलाकात कर उनसे सम्मेलन को सफल बनाने का अनुरोध कर प्रविष्टि फार्म का वितरण किया। हरदा मेें सतीश व्यास केे साथ संरक्षक सतीश तिवारी , कार्यवाहक अध्यक्ष दीप उपाध्याय एवं अमन तिवारी मौजूद रहें।


