नई दिल्ली: पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने देश के बंटवारे को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के विभाजन के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही जिम्मेदार नहीं था बल्कि भारत भी जिम्मेदार था। वह दिल्ली में सईद नकवी की किताब ‘बीइंग द अदर द मुस्लिम इन इंडिया’ के लांच के मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के भारत की आजादी के 4 दिन पहले 11 अगस्त 1947 को दिए भाषण का वर्णन करते हुए यह बात बताई।
उन्होंने कहा कि लोगों को इस यकीन में ज्यादा खुशी होती है कि उस पार रहने वाले लोग (पाकिस्तानी) या ब्रिटिश भारत के बंटवारे के लिए जिम्मेदार हैं, पर कोई यह नहीं मानना चाहता कि भारत या भारतीय इसके लिए बराबर के जिम्मेदार हैं।


