राजधानी में प्रदूषण की वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए केन्द्र , पंजाब और हरियाणा सरकारों को जिम्मेदार ठहराया हैै।
केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि राजधानी में पहले प्रदूषण एक निश्चित सीमा में था लेकिन इस बार केन्द्र ,हरियाणा और पंजाव सरकारों की वजह से राजधानी के लोगों को प्रदूूषण की इस स्थिति का सामना करना पड़ा हैै। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के सभी प्रयासों के बावजूद केन्द्र ,हरियाणा और पंजाव सरकारें कोई भी कदम उठाने की इच्छुक नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इन राज्यों के किसान अपनी अपनी प्रांतीय सरकारों से परेशान हैं। गौरतलब है कि इन तीनों राज्यों के किसानों ने धान की कटाई के बाद बाकी बचे अवशेषों पराली को जलाना शुरू कर दिया है और इसका जहरीला धुंआ राजधानी में प्रदूूषण के स्तर को बढ़ा रहा है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सभी अधिकारियों और एजेंसियों को युद्व स्तर पर काम करने को कहा है।


