श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा के उस पार जाने के लिए रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक कश्मीरी यात्री सहित 17 यात्रियों को लेकर बस सुबह 0740 बजे बेमिना से रवाना हुई। बस उरी में व्यापार सुविधा केन्द्र्र पहुंच चुकी है जहां इसमें और यात्री सवार होंगें और इसके बाद यह अंतिम भारतीय सैन्य चौकी कमान पोस्ट को पार कर नियंत्रण रेखा के दूूसरी तरफ जाएगी। नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की सही संख्या दोपहर में पता चलेगी। इसी तरह, पीओके से आनेवाले यात्रियों की संख्या का पता शाम में चलेगा। पीओके से यहां आने वाले यात्रियों की संख्या सर्दियों में कम हो जाती है जबकि गर्मियों में जब मौसम सुहावना हो जाता है तब यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी तरह सर्दियों में यहां से पीओके जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और गर्मियों में घट जाती है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
