इंडोनेशिया में ‘लायन एयर’ का एक विमान आज सुबह राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही समुद्र में क्रैश हो गया। विमान क्रू मैंबर्स समेत 188 लोग सवार थे। क्रैश हुए इस विमान को उड़ाने वाला पायलट भारतीय था। राजधानी दिल्ली के रहने वाले 31 वर्षीय कैप्टन भव्य सुनेजा इस विमान को उड़ा रहे थे।
दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले भव्य सुनेजा पिछले करीब 11 साल से लॉयन एयर के साथ काम कर रहे थे। उन्हें 2009 में पायलट का लाइसेंस मिला था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआथ एमिरेट्स से की थी। भव्य ने अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली पोस्टिंग के लिए भी अर्जी थी।
उल्लेखनीय है कि इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने हादसे का शिकार हुए विमान की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर डालीं, जिनमें बुरी तरह टूट चुका एक स्मार्टफोन, किताबें, बैग, विमान के कुछ हिस्से दिखाई रहे हैं। ‘इंडोनेशियन टीवी’ ने विमान से ईंधन के निकल कर समुद्र में फैलने और विमान के मलबे की भी कुछ तस्वीरे सामने आई हैं। बोइंग 737-800 विमान सुबह 6 बजकर 20 मिनट पांगकल पिनांग के लिए जकार्ता से रवाना हुआ था।
विमान की स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटअवेयर’ पर ‘फ्लाइट 610’ से संबंधित सूचना इसके उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नजर आनी बंद हो गई। बता दें कि दिसंबर 2014 में एयर एशिया के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यह इंडोनेशिया में सबसे बड़ा विमान हादसा है। एयर एशिया का विमान क्रैश होने पर उसमें सवार सभी 162 लोग मारे गए थे। साल 2013 में ‘लायन एयर’ का एक बोइंग 737-800 विमान बाली में उतरते वक्त रनवे से फिसलकर समुद्र में चला गया था। हालांकि, इस घटना में विमान में सवार 108 लोगों में से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है