भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज से मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इंदौर एयर पोर्ट पर उनकी अगुवानी कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बावरिया, जीतू पटवारी, संजय कपूर और अजय सिंह ने की। राहुल इन दो दिनों में इंदौर-उज्जैन संभाग का दौरा करेंगे और अलग-अलग जगहों पर जनसभाएं और रोड शो करेंगे।
- बता दें कि 30 दिसंबर 1979 पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने महाकाल मंदिर में पहुंचकर बाबा माहाकाल की पूजा अर्चना की थी। इसके बाद रांहुल गांधी मां सोनिया गांधी भी यहां बाबा के दर्शन के लिए आ चुकीं हैं और अब राहुल गांधी यहां पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि ‘उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में- इंदिरा गांधी जी, सोनिया गांधी जी और अब राहुल गांधी जी… बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा कांग्रेस के साथ था, है और रहेगा।’
उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में-
-इंदिरा गांधी जी
-सोनिया गांधी जी
और अब
-राहुल गांधी जीबाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा कांग्रेस के साथ था, है और रहेगा। pic.twitter.com/xTx7ki2Dec
— MP Congress (@INCMP) October 29, 2018
- महाकाल मंदिर पहुंचे राहुल गांधी, गर्भगृह में की पूजा अर्चना
-
- इंदौर से राहुल गांधी उज्जैन पहुंच चुके हैं। थोड़ी ही देर में वे महाकाल मंदिर पहुंचेंगे। महाकाल मंदिर में राहुल गांधी पूजा अर्चना करेंगे।
- राहुल गांधी इंदौर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वहां उनकी आगवानी कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की। इस दौरान दीपक बावरिया, जीतू पटवारी, संजय कपूर, अजय सिंह भी मौजूद थे।
राहुल का कल का कर्यक्रम
- दूसरे दिन राहुल सुबह 9 से 10 बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों, व्यापारी समुदाय और व्यवसायियों से चर्चा करेंगे।
- इसके बाद धार और खरगोन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
- राहुल शाम 4.50 बजे महू पहुंचकर वहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और फिर नए दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
- शाम 7 बजे राहुल सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
- सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम
राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर कैमरे से नजर रहेगी। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) द्वारा स्निफर डॉग और एक्सप्लोसिव ट्रेस डिटेक्टर मशीन की मदद से हर संदिग्ध सामान और व्यक्ति को जांचा जाएगा।


