श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को अज्ञात बंदूकधारियों की गोलीबारी में राज्य पुलिस के शहीद उप निरीक्षक को वरिष्ठ पुलिस एवं सिविल अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पुलिस उप निरीक्षक इम्तियाज अहमद मीर और पार्टी के कार्यकर्ता की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गयी हत्या की कड़ी निंदा की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात पुलवामा में जिला पुलिस लाइन्स (डीपीएल) में शहीद इम्तियाज अहमद मीर का पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।
