भोपाल: जैसे रोटी को पलटा जाता है वैसे ही सरकार को भी पलटना चाहिए। नहीं तो जिस प्रकार रोटी जल जाती है, सरकारें भी उसी प्रकार हो जाती है। किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना ठीक नहीं। इस बार सरकार को बदलोगे, तभी मांगे पूरी होगी। नहीं तो किसानों को गोली ही खानी पड़ेगी। यह बात भोपाल पहुंचे राष्ट्रीय किसान मजदूर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा कक्काजी ने किसानों से कहीं।
दरअसल, रविवार को कक्का जी भोपाल के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड में अन्नदाता किसान यात्रा और सम्मान सभा में पहुंचे थे। जहां उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार बदलने की बात कहीं। कक्काजी ने कहा कि इस सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है, लेकिन इस बार बदलाव करने की बारी है।किसानों पर यह कर्ज कोई एक दिन में नहीं लद गया। बल्कि सरकार की गलत नीतियों और फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से किसान कर्जदार हो गया और आत्महत्या करने को मजबूर। कक्काजी ने किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों से पहले सौ रुपए के स्टांप पेपर पर यह लिखा कर लें कि वे कर्ज माफ करेंगे, इसके बाद उनका समर्थन करना।


