मुंबई: बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि दिलीप को लंग्स इन्फेक्शन की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक शुक्रवार को दिलीप को बुखार की शिकायत हुई थी, जिसके बाद पता चला कि उन्हें लंग्स इन्फेक्शन हो गया है। इसके बाद उनके परिवार के तुरंत दिलीप को अस्पताल में भर्ती करवाया गय
दिलीप कुमार की तबियत काफी लम्बे समय से खराब चल रही है। वो पिछले 2 सालों में कई बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। दिलीप की पत्नी को एक्ट्रेस सायरा बानो उनका ख्याल रख रही हैं। बता दें कि दिलीप बॉलीवुड सिनेमा के पहले सुपरस्टार्स में से एक हैं। अपने जमाने में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की थीं।
