मुंबईः बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन आने वाली फिल्म ‘भारत’ में कैमियो करते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड निर्देशक अली अब्बास जफर इन दिनों फिल्म भारत बना रहे हैं। भारत में सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की मु्ख्य भूमिका है। यह फिल्म वर्ष 2014 में प्रदर्शित कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का रीमेक है।
वरुण धवन फिल्म ‘भारत’ में कैमियो रोल में नजर आ सकते हैं। फिल्म का दूसरा शेड्यूल अबू धाबी में शूट किया जाएगा। भारत में सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में दिखेंगे। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म में काम करने जा रही थी लेकिन निक जोनास के साथ सगाई के कारण उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी थी। इसके बाद मेकर्स ने कैटरीना कैफ को फिल्म में साइन किया। यह फिल्म 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।


