goverment Ad
Goverment ad2

कार्तिक मास में करें काली मिर्च से जुड़ा ये उपाय, कोई बी काम नहीं रुकेगा

Header Top

मंगलवार दिनांक 30.10.18 को कार्तिक कृष्ण षष्ठी व पुनर्वसु नक्षत्र से बन रहे सिद्ध योग में दंडपाणी भैरव का पूजन करना श्रेष्ठ रहेगा। स्कन्दपुराण के काशी खंड के अनुसार यक्ष पूर्णाभद्र व उसकी पत्नी कनाका कुंडल ने संतान प्राप्ति के लिए शिव की तपस्या की थी। शिव कृपा से उन्हे हरिकेश नामक पुत्र प्राप्त हुआ। हरिकेश अन्न त्यागकर शिव भक्ति में लीन रहता था। महादेव के काशी आगमन पर हरिकेश शिव दर्शन के लिए काशी पहुंचा। महादेव ने हरिकेश को देखते हुए उसे छूकर आशीर्वाद दिया। उसकी भक्ति से प्रसन्न होकर महादेव ने हरिकेश को सोंटा देकर दंडपाणी भैरव व यक्षराज पद प्रदान का वरदान दिया। उसके पश्चात ये नियम रखा कि जो भी काशी में दंडपाणी का पूजन नहीं करेंगे उन्हें मुक्ति नहीं मिलेगी। दण्डपाणि भैरव को दोषियों को भी दण्डित करने का अधिकार प्राप्त है। दण्डपाणि भैरव के विशेष पूजन व उपाय से जीवन बाधा मुक्त बनता है।
स्पेशल पूजन विधि: भैरव के चित्र का विधिवत पूजन करें। सरसों के तेल का दीप करें, लोहबान की धूप करें, काजल चढ़ाएं। नीले फूल चढ़ाएं, रेवड़ियों का भोग लगाएं तथा किसी माला से इस विशेष मंत्र का 1 माला जाप करें। पूजन के बाद भोग प्रसाद रूप में वितरित करें।

स्पेशल पूजन मुहूर्त: दिन 11:42 से दिन 12:26 तक।
स्पेशल पूजन मंत्र: ह्रीं नील वर्णों दण्ड पाणि: भैरव नमः॥

बाधा मुक्त जीवन के लिए: भैरव पर चढ़े काली मिर्च के 6 दाने जल प्रवाह करें।
गुड हेल्थ के लिए: नारियल सिर से वारकर भैरव जी पर चढ़ाएं।

Shreegrah

गुडलक के लिए: रुद्राक्ष की माला से ॥ह्रीं बटुकाय नमः॥ मंत्र का जाप करें।
विवाद टालने के लिए: लौंग लगा लड्डू भैरव जी को अर्पित करें।

नुकसान से बचने के लिए: नीले कपड़े पहन कर भैरव पूजन करें।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: भैरव जी पर चड़ी राई के दाने कपूर से जला दें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भैरव जी पर चढ़े नीले पेन का इस्तेमाल करें।
बिज़नेस में सफलता के लिए: सिंदूर लगा सिक्का भैरव पर चढ़ाकर गल्ले में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: पानी में नील मिलाकर घर में पोछा लगाएं।
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भैरव जी पर चढ़ा कस्तूरी का इत्र प्रयोग करें।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: पति-पत्नी भैरव जी पर तेल के 2 चौमुखी दीपक जलाएं।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
Big News : फिल्मी स्टाइल में बड़ी लूट, पैट्रोल पंप कर्मियों से गुंडों ने बंदूक की नोक पर लूटे 40 लाख... हरदा : अज्ञात आरोपियों पर 5-5 हजार रूपये का इनाम घोषित हरदा : युवा अन्नदूत योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 31 मई तक जमा करें हरदा : ’‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना’ के तहत युवाओं को 10 हजार रुपए तक मिलेंगे हरदा : खुशियों की दास्तां, घर में नल से जल आने लगा तो बलीराम की समस्या हल हुई हरदा : ‘जीवनम् स्वास्थ्य शिविर’ 30 मई को रन्हाईकला में आयोजित होगा हरदा : खुशियों की दास्तां ‘‘जल जीवन मिशन’’ की मदद से भागवती बाई को घर बैठे मिल रहा भरपूर पानी हरदा :... हरदा : 23 जून तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे करेंगे हरदा : भाटपरेटिया, सामरधा व मुहालकला में 30 मई को समरसता शिविर आयोजित होंगे हरदा : कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने विकास कार्यों का किया शुभारम्भ