नई दिल्ली: गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल तुलसी नगर में बतौर आईटी में कार्यरत महिला कर्मचारी ने स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. पीआर दास पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री, एंटी करप्शन ब्यूरो सहित दिल्ली महिला आयोग में भी की है लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से भी कोई न्याय नहीं मिला है।
बात नहीं मानी तो करवा दिया मेरा ट्रांसफर
महिला ने बताया कि वो साल 2011 से उक्त विद्यालय में कार्यरत हैं और पूर्व विद्यालय प्रमुख आरसी गोयल के साथ 7-8 साल तक काम कर चुकी हैं लेकिन कभी कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन जब से डॉ. पीआर दास आए हैं तबसे उन्होंने मेरा काम करना दुर्भर कर दिया था, जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो मेरा ट्रांसफर भी करवा दिया। उन्होंने बताया कि डॉ. दास उन्हें ना तो टॉयलेट जाने देते थे और ना ही लंच करने। यहां तक कि अपने फोन में विभागीय सर्कुलर की बात कहकर पॉर्न वीडियो व फोटो दिखाते थे और गंदी-गंदी बातें करते थे। उन्होंने कहा है कि वो उस पर घर पर आने का दबाव भी बनाया करते थे और कई बार अकेला पाकर गलत तरीके से टच करने का भी प्रयास किया। महिला का कहना है कि जब वो उनकी बातों में नहीं आईं तो उनका ट्रांसफर ईदगाह के कुरेश नगर स्थित गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कर दिया गया। तब महिला ने डॉ. दास के खिलाफ 11 अक्तूबर को इन्द्रलोक थाने में एफआईआर दर्ज करवाई लेकिन अभी तक उनकी सुनवाई ना तो विभाग की ओर से हुई है और ना ही किसी ने लिखित शिकायत पर संज्ञान लिया है।
बच्चों से करते हैं अश्लील बातें
महिला का दावा है कि डॉ. दास 12वीं कक्षा में जाकर बच्चों से अश्लील बातें करते थे। उन्होंने कहा कि वो वाटर वूमेन पद पर कार्यरत एक अन्य महिला के साथ भी दुव्र्यवहार करते थे और शाम देर तक रूकने के लिए कहते थे।
क्या कहना है प्रधानाचार्य का
इस बाबत जब स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. पीआर दास से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि महिला सही तरीके से काम नहीं किया करती थीं, जिसे लेकर उन्होंने कई बार उसे डांट लगाई। जिसके विरोध में उसने उन पर झूठे आरोप लगाने शुरू कर दिए। डॉ. दास का कहना है कि वो महिला के खिलाफ शिक्षा निदेशक को शिकायत कर चुके हैं जब उन्हें वहां बुलाया गया तो सीमा नहीं पहुंची। जहां तक ट्रांसफर का सवाल है वो विभाग ने किया है ना कि मैंने करवाया है।
