श्रीनगर: सीआईडी के शहीद अफिसर मीर इम्यिाज के फेसबुक अकांउट पर आतंकियों के ना सन्देश पोस्ट किये गये हैं। इसमें लिखा गया है कि मीर कश्मीर से प्यार करता था। तुम लोगों ने उसे मार दिया, अब हम सबको भी मार दो। मीर को रविवार उस समय मार दिया था जब वह अपने माता-पिता से मिलने गांव जा रहे थे। पोस्ट में लिखा है कि इम्तियाज को मारकर आतंकियों ने माता-पिता के एक आज्ञकारी बेटे को मार दिया। फेसबुक पर जो पोस्ट डाली गई है उसका शीर्षक है, मीर के कातिलों के नाम खुली चेतावनी। यह किसी अज्ञात यूजर्स ने लिखा है। उसने लिखा है, तमले हमारे भाई को मारा, वो हमारे भाईयों और बहनों की स्पोर्ट करता था। तुमने उस युवा लडक़ी के सपनों को मारा जिससे वो शादी करना चाहता था। पोस्ट में लिखा है कि मीर एक सच्चा मुस्लमान था। अपनी पढ़ाई और नौकरी में होनहार। तुमने एक ऐसे आदमी को मारा जिससे विचार सूफियाना थो। जिसने क्राल माकर्स को पढ़ा था। तुमने एक ऐसे शख्स को मारा जिसने टॉप किया था। सबसे बड़ी बात तुमने उसे मारा जो कश्मीर से प्यार करता था। जिसकी एक ही चाहत थी और वे थी कश्मीर को खुशहाल देखना। जब तुमने उसे मारा तो तुमने हम सबको मार दिया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है