छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने दूरदर्शन की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 2 जवान शहीद हो गए। वहीं, एक पत्रकार की मौत भी हो गई। पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के अनुसार, दूरदर्शन से जुड़े लोग एक कार्यक्रम के लिए दंतेवाड़ा जिले में गए थे, जहां पर कुछ नक्सली उनसे मिले। जब उन्हें यह पता चला कि यह दल दूरदर्शन चैनल से जुड़ा है तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कैमरामैन की मौत हो गई है। इसके अलावा, एक सब इंस्पेक्टर और एक आरक्षक के भी शहीद होने की खबर है।
जानकारी मिलते ही एसपी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। वहीं, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में मीडियाकर्मियों की टीम अभी भी फंसी हुई है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि टीम में कितने लोग शामिल थे।


