दतिया: जिले के पीताम्बरा पीठ मंदिर में दर्शन करने पहुंचे कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। देवकी नंदन कल ही भारत लौटे हैं। और रविवार को दर्शन करने मां पीतांबरा मंदिर पहुंचे थे।
पूजा अर्चना के बाद उन्हें मंदिर के बाहर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी महाराज बिना अनुमति के ही दर्शन करने पहुंच गए। बीते दिनों ही देवकीनंदन ठाकुर ने चुनाव में उतरने की घोषणा की थी। इससे पहले भी वह ग्वालियर-आगरा में एट्रोसिटी एक्ट मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं
मामला दर्ज हुआ है या नहीं है, पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टी नहीं की है, वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से नाराज महाराज के समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, और थाने के बाहर जाकर गिरफ्तारी का विरोध करते हुए उन्हें छोड़े जाने की मांग की।


