goverment Ad
Goverment ad2

बाबर बने T-20 के नंबर 1 बल्लेबाज, पाकिस्तान की बादशाहत बरकरार

Header Top

दुबईः पाकिस्तान के बाबर आकाम सोमवार को ताजा जारी आईसीसी टी20 रैंकिंग में इस वर्ष तीसरी बार दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं जबकि पाकिस्तानी टीम इस प्रारूप में नंबर वन बन पर काबिज है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 3-0 की जीत में आजम ने दो अर्धशतक लगाए थे। इस एकतरफा जीत के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी टी20 में अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तथा भारत और विंडीज के बीच सीरीज के परिणाम से भी उनकी स्थिति पर असर नहीं पड़ेगा।

बाबर ने टी20 सीरीज 163 रन बनाए थे जिससे वह आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच,जो सीरीज के तीन मैचों में केवल चार रन ही बना सके, भारत के लोकेश राहुल और न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को पछाड़ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बाबर अब फिंच से पांच अंक आगे हैं, उन्हें अपने प्रदर्शन से 79 अंक मिले जबकि फिंच को 52 अंकों का नुकसान हुआ है। बाबर ने इस वर्ष तीसरी बार शीर्ष स्थान हासिल किया है। वह जनवरी और अप्रैल में भी नंबर वन बने थे।

टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के कलाई के स्पिनर आदिल राशिद और बिली स्टैनलेक चार स्थान उठकर करियर की सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं जबकि पाकिस्तान के इमाद वसीम को 14 स्थान का फायदा हुआ है और वह 10वें नंबर पर आ गये हैं। इस बीच टीम रैंकिंग में पाकिस्तान 3-0 की जीत के बाद 136 अंकों के साथ अपने शीर्ष स्थान पर बरकरार है जबकि भारतीय टीम 124 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत विंडीका के साथ नवंबर के पहले सप्ताह में टी20 सीरीज खेलेगा।

Shreegrah

बता दें सितंबर 2016 में कप्तान बनने के बाद से कप्तान सरफराज अहमद  की 10वीं टी20 श्रृंखला जीत रही है, जिसमें इस वर्ष जुलाई में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय श्रृंखला जीत भी शामिल है।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
आज दिनांक 8 जून 2023 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे विधानसभा चुनाव की दावेदार कांग्रेसनेत्री को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने जारी किया शोकाज नोटिस ! अभद्रता क... हरदा :प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दें किसानों को प्रशिक्षण दें कलेक्टर श्री गर्ग ने बैठक में अधिकारियों... हरदा ; अति वर्षा और बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारियां करें कलेक्टर श्री गर्... हरदा ; कृषि मंत्री श्री पटेल ने डीआरएम भोपाल के साथ मीटिंग की हरदा : 2 आरोपियों को जिला बदर किया हरदा : कलेक्टर श्री गर्ग ने सड़क विकास निगम के कार्यों की समीक्षा की हरदा ; मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना हरदा ; प्रबंध संचालक श्री मिश्रा ने वितरण केन्द्र टिमरनी का निरीक्षण किया विद्युत आपूर्ति के संबंध म... हरदा ; ग्राम डोलरिया में क्लस्टर क्रेडिट कैम्प 8 जून को लगेगा