मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी इस साल दिसंबर में बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से शादी करेंगी। इस शादी के कार्ड छप चुके हैं और रिवाजों के अनुसार पहला निमंत्रण गणपति बप्पा को दिया गया है।
बीते दिन ही ईशा की शादी का निमंत्रण कार्ड लेकर भगवान का आशीर्वाद लेने अंबानी परिवार मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा। इस दौरान की तस्वीरें हाल ही में सामने आईं हैं। तस्वीरों में नीता अंबानी हाथों में पूजा की थाल लिए परिवार के साथ मंदिर भगवान के दर्शन करने पहुंचीं।
इस दौरान नीता येलो कलर की ड्रेस पहने खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर का दुपट्टा लिया है। इस शुभ अवसर पर मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी और बेटा अनंत अंबानी भी दिखाई दिए।

अंबानी परिवार में इन दिनों ईशा की शाही शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. हालांकि शादी की फाइनल ऑफिशियल डेट अब तक सामने नहीं आई है।रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल दिसंबर में शादी हो सकती है। बता दें ईशा अंबानी की सगाई का तीन दिन तक इटली के लेक कोमो में हुई थी।

