आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान वह जनता को लुभाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यहीं नहीं वह इंदौर में खाने पीने का भी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
दरअसल सोमवार को इंदौर में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी सड़कों पर घूमने के लिए निकल गए। वह ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ मशहूर 56 दुकान पहुंचे जहां उन्होंने खाना खाया और बाद में आइसक्रीम भी खाई। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पेज पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें दिखाई दे रहा है कांग्रेस अध्यक्ष एक बच्चे को भी आइसक्रीम खिलाते दिखाई दे रहे हैं।
वहीं राहुल के आने की खबर सुनते ही भारी भीड़ वहां एकत्रित हो गई। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान पूछा कि क्या इंदौर के दुकानदारों को गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से फायदा हुआ? तो लोगों ने कहा नहीं। इसके बाद उन्होंने राहुल ने चौकीदार चोर है के नारे भी लगवाए।


