चंडीगढ़ : चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में दिवाली और गुरु पर्व के दिन पटाखे जलाने का समय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बदल दिया गया है। अब नए समय के मुताबिक चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में रात 8:00 से 10:00 बजे के बीच ही पटाखे जलाए जा सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को एडवोकेट अनुपम गुप्ता की तरफ से दायर एप्लिकेशन पर मामले की सुनवाई हुई। बता दें कि इससे पहले चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में शाम 6:30 से 9:30 बजे तक पटाखे जला सकते थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यह समय बुधवार को बदल दिया गया
इसी के साथ कोर्ट ने क्रिसमस और नए साल की रात पटाखे जलाने का समय भी निर्धारित किया। क्रिसमस की रात और नए साल की रात 11:55 बजे से 12:30 तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे। साथ ही, हाईकोर्ट ने निर्देश दिए कि स्कूलों और अलग-अलग संस्थाओं में छात्रों व लोगों को ग्रीन दिवाली के प्रति जागरूक किया जाए।


