नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारत को एकसूत्र में पिरोने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान एवं भूमिका को बहुत अहम बताते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। संघ गुजरात के सरदार सरोवर बांध के समीप सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा स्थापित किए जाने को देश के गौरव का विषय बताते हुए सभी से अपील की कि इस विषय को लेकर राजनीति नहीं की जाए।
भारत को एक करने में सरदार पटेल की रही अहम भूमिका
संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने यहां जारी एक बयान में कहा, भारत को एक करने में सरदार पटेल की बहुत अहम भूमिका रही है। उनका योगदान बहुत महत्व का है। उनकी स्मृति में वहां उनकी प्रतिमा स्थापित करना यह सारे भारतीयों के लिए गौरव की बात है। डॉ. वैद्य ने कहा कि आज हम सरदार पटेल का अभिवादन करते हैं। उन्होंने अपील की कि इस विषय को लेकर कोई राजनीति न करे। उन्होंने कहा कि कभी-कभी राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में सबको साथ आना चाहिए।


