मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने इंटरनेशनल टीवी शो में व्यस्तता का जिक्र करते हुए एफटीआईआई चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर 2017 में गजेंद्र चौहान को हटाए जाने के बाद अनुपम खेर को FTII के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी। गजेंद्र चौहान की एफटीआईआई चेयरनमैन पद पर नियुक्ति को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर पिछले दिनों फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की शूटिंग पूरी की है। यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित है। अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह का किरदार निभाया है।


