सतना: जिले के धारकुंडी इलाके के बरो गांव में चूने की खदान धंसने से तीन ग्रामिणों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर धारकुंडी थाना प्रभारी राजेन्द्र तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही है बावजूद इसके पुलिस बल तथा सरकारी अमले द्वारा मलबे में से लाशों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है।
जानकारी के अनसार बरो गांव के चौधरी परिवार के 4 सदस्य दीपावली पर पुताई के लिए चूना निकालने खदान में गए थे। जहां खदान धसने से तीन की मौत हो गई जबकि चौथे ग्रामिण को चोटें लगी और किसी तरह उसने गांव पहुंच कर हादसे की जानकारी गांववालो को दी। बता दें कि पहले भी इस खदान में दबकर एक ग्रामिण की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने अवैध खदान पर रोक के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जिसके कारण यह हादसा हो गया।


