143वी जयंती पर गौर छात्रावास में कई कार्यक्रम हुए आयोजित
हरदा से मदन गौर की रिपोर्ट/आज बुंदेलखंडी कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन जिला हरदा के तत्वाधान में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती का भव्य आयोजन गौर छात्रावास हरदा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत घंटाघर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की गई इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे तत्पश्चात कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज छात्रावास में समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा जयंती की शुरूआत मां सरस्वती एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वीणा वाहिनी मां सरस्वती के छायाचित्र दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की गई इस दौरान बहन श्रुति गौर द्वारा स्वागत एवं सरस्वती वंदना गीत गाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री राधेश्याम जी गौर ने उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एक अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे और जो आज देश ही नहीं संपूर्ण एशिया में प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं समाज के जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गोर ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के युवाओं को हर तबके से आगे आकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलकर उनकी सोच को निखारने का प्रयास करना चाहिए युवा वक्ता सुमित गौर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना महाबली हनुमान जी की। साथ ही रहटगांव तहसील भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम गौर ने सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रेरणा स्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल ही कृषि के क्षेत्र में उन्नत कार्य करना एवं हमें प्रेरणा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ उदाहरण जिस पर जोरदार तालियां बटोरी गई इस दौरान समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए इस अवसर पर गौर समाज के सभी पदाधिकारी एवं जिले के सभी सामाजिक गण समाजिक महिला सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे। गौर समाज महिला अध्यक्ष अनीता प्रदीप गौर ने भी अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश गौर अरुण गौर द्वारा किया गया आभार व्यक्त नर्मदा प्रसाद गौऱ शिक्षक ने किया


