हरदा। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में आम जनता के प्रवेश हेतु स्टेडियम का गेट नं. 4 आरक्षित किया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु स्कूल एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु गेट नं. 1, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों हेतु गेट नं. 3 तथा व्हीआईपी प्रवेश हेतु गेट नं. 2 आरक्षित किया गया है।
पार्किंग व्यवस्था
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कुरील ने बताया कि कार्यक्रम में वाहनों की पार्किंग हेतु पाँच स्थानों पर व्यवस्था की गई है। छिपानेर एवं हण्डिया की ओर से आने वाले वाहनों के लिये छिपानेर चैराहे के पास ज्योति कंस्ट्रक्शन के मैदान पर एवं कृषि उपज मण्डी हरदा में तथा टिमरनी एवं छिपावड़ की ओर से आने वाले वाहनों के लिये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, शा. महात्मा गाँधी विद्यालय एवं जीपी माॅल के मैदान पर व्यवस्था की गई है।


