इंदौर: सफाई के मामले में देश भर में नंबर एक का दर्जा प्राप्त होने के बाद इंदौर अब ट्रैफिक व्यवस्था में भी देश में नंबर वन बन गया है, आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा देश के 120 शहरों में एक सर्वे किया गया, जिसमें इंदौर ट्रैफिक व्यवस्था में देश में नंबर एक शहर बन गया।
इसके अलावा शहर के ट्रैफिक आरक्षक रणजीत सिंह को देश में बेस्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट का अवार्ड मिला है, 4 नवंबर को इन अवार्ड्स का वितरण नागपुर में किया जाएगा। पहले इंदौर शहर आर्थिक राजधानी के साथ सड़क हादसों की राजधानी भी बन गया था, लेकिन 2018 में सड़क हादसों में कमी के कारण इसे ट्रैफिक व्यवस्था मे भी नंबर एक का दर्जा मिल गया।
क्यों मिला अवार्ड…
2015 के आंकणों के अनुसार इंदौर में 5873 घटनाएं हुईं थीं, लेकिन 2018 में कुल 2529 सड़क दुर्घटनाएं ही हुईं, मतलब सीधा 42.58 प्रतिशत की कमी पाई गई, वहीं इंदौर में वर्ष 2015 में 444 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन 2018 में कुल 245 मौत हुईं। इस मृत्यु दर में भी 26.42 प्रतिशत की कमी आई है।