श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में आज सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सेना ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों को कार्रवाई करते देख आतंकियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की और दो आतंकी ढेर कर दिए। वहीं दो आतंकियों के मारे जाने के बाद बौखलाए स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों और मीडियाकर्मियों पर पत्थरबाजी की। पत्थबाजों में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल थीं। मुठभेड़ के समय सुरक्षा बलों की कार्रवाई में बाधा डालने के लिए पिछले काफी समय से स्थानीय लोग सेना पर पत्थरबाजी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी दक्षिण कश्मीर के त्राल में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के भतीजे उस्मान हैदर सहित दो आतंकवादियों को मार गिराया था। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से बड़गाम और उसके आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं।
तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वह क्षेत्रीय दलों को एक जुट कर महागठबंधन बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी के तहत नायडू ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इसके बाद दोनों ने ऐलान किया कि मोदी सरकार को हराने के लिए कांग्रेस और टीडीपी एक साथ आएंगे।
राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि हमरा उद्देश्य भाजपा को हराकर देश को बचाना है। हमें मिलकर साथ काम करना होगा। भाजपा सभी संस्थाओं को खत्म करने में लगी है। हम देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए काम करेंगे। देश में रोजगार की कमी, भ्रष्टाचार, राफेल आदि मुख्य मुद्दे हैं, इसी पर आने वाला चुनाव लड़ा जाएगा। माना जा रहा है कि टीआरएस को हराने के लिए टीडीपी और कांग्रेस ने अपनी दुश्मनी भुला दी है।
टीडीपी ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री भाजपा के खिलाफ समान विचारधारा वाली पार्टियों को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। देशहित में नायडू अलग-अलग दलों को एकजुट करने का काम करेंगे। चंद्रबाबू की हफ्ते भर में यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। इससे पहले उन्होंने मायावती, शरद यादव और अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं के साथ मुलाकात कर मंथन किया था।
