नई दिल्ली: राफेल डील को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि अनिल अंबानी की कंपनी को ही इसका ठेका क्यों दिया गया, जब अनिल अंबानी की कंपनी घाटे में चल रही थी। उन्होंने कहा कि घाटे में चलने वाली कंपनी को दसॉ ने 284 करोड़ रुपये क्यों दिए।
राफेल मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि इस डील की वजह से ही सीबीआई के चीफ को हटाया गया, क्योंकि नरेंद्र मोदी और अनिल अंबानी के बीच में पार्टनरशिप थी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि राफेल पर आज कुछ भी छुपा नहीं है, सभी तथ्य पब्लिक डोमेन में हैं। हिंदुस्तान की जनता के पैसे से राफेल खरीदा जा रहा है, लेकिन सरकार जनता को उसी का दाम नहीं बता रही।
राहुल गांधी ने कहा कि अगर राफेल की जांच शुरू हो जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि राफेल ‘ओपन एंड शट’ केस है। यह साफ-साफ PM मोदी और अनिल अंबानी की साझेदारी का मामला है।


