नई दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटल में तमंचा लहराने के पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बेल दे दी है। पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ गुरुवार को चार्जशीट दाखिल की थी।
जानकारी मुताबिक कल ही आशीष पांडेय के वकीलों ने जमानत याचिका भी दायर कर दी थी जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय को जमानत पर रिहा कर दिया। पटियाला हाउस अदालत के महानगर दंडाधिकारी धर्मेंद्र के समक्ष दिल्ली पुलिस ने आशीष पांडेय के खिलाफ रास्ता रोकने, धमकी देने व आम्र्स एक्ट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल कर दी। पुलिस ने 18 दिन में चार्जशीट दाखिल की है।
आरोपी आशीष पांडे की तरफ से दाखिल याचिका में एक बार फिर से उन्हीं दलीलों का हवाला दिया गया था जिसके मुताबिक आशीष की पिस्तौल लाइसेंसी थी। वह किसी पर हमले के इरादे से पिस्तौल हाथ में लेकर नहीं गए थे, बल्कि सुरक्षा के लिहाज से उसने ऐसा किया था। इसके बाद अदालत ने इस याचिका पर सुनवाई के लिए आज का दिन तय किया था।
क्या है मामला
गत शनिवार (14 अक्टूबर) को हयात रीजेंसी होटल में एक पार्टी के दौरान आशीष पांडे अपनी कुछ विदेशी महिला मित्रों के साथ मौजूद था। महिला वॉशरूम में उसकी महिला मित्रों के साथ दूसरी महिला से झड़प हो गई। उसके बाद आशीष ने पिस्तौल निकालकर एक महिला को धमकी दी थी। होटल की ओर से शिकायत मिलने के बाद उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।


