ग्वालियर: भाजपा ने चंबल संभाग के 2018 के विधानसभा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिनमें से पार्टी ने कुछ नए चेहरों को मैदान में उतारा है, जबकि कुछ पुराने प्रत्याशियों पर भरोसा करते हुए किस्मत आजमाने का दोबारा मौका दिया है।
प्रत्याशियों के नाम विधानसभा क्षेत्र
1 श्री दुर्गालाल विजय श्योपुर
2 श्री सीताराम आदिवासी विजयपुर
3 श्रीमती सरला रावत सबलगढ़
4 श्री सूबेदार सिंह जौरा
5 श्री अजब सिंह कुशवाह सुमावली
6 श्री रूस्तम सिंह मुरैना
7 श्री अरविंद सिंह भदौरिया अटेर
8 श्री रसाल सिंह लहार
9 श्री लाल सिंह आर्य गोहद
10 श्री भारत सिंह कुशवाह ग्वालियर ग्रामीण
11 श्री जयभान सिंह पवैया ग्वालियर
12 श्री सतीश सिकरवार ग्वालियर पूर्व
13 श्री नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण
14 श्री राधेलाल बघेल सेवढ़ा
15 श्री नरोत्तम मिश्रा दतिया
16 श्री राजकुमार खटीक करैरा
17 श्री प्रहलाद भारती पोहरी
18 श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी
19 श्री प्रीतम लोधी पिछोर
20 श्री ब्रजमोहन आजाद बमोरी
21 श्री गोपीलाल जाटव गुना
22 श्रीमती ममता मीणा चाचैड़ा
23 श्री भूपेन्द्र रघुवंशी राधौगढ़
24 श्री लड्डूराम कोरी अशोकनगर
25 श्री भूपेन्द्र द्विवेदी चंदेरी
26 श्री केपी यादव मुंगावली

किसके कटे टिकट
- मंत्री माया सिंह का ग्वालियर की सीट से टिकट कट गया है। ग्वालियर ईस्ट से माया सिंह की जगह सतीश सिखेवर को उम्मीदवार बनाया है|
- सेवढ़ा – प्रदीप अग्रवाल का कटा, राधेलाल को मिला।
- सबलगढ़ — मेहरबान सिंह रावत का टिकट कटा, सरला रावत को मिला।
- ग्वालियर पूर्व से — मंत्री माया सिंह का टिकट कटा, सतीश सिकरवार को मिला।
- श्योपुर और मुरैना जिले कि 8 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित। सत्यपाल सिकरवार को छोड़कर बाकी पुराने प्रत्याशी रिपीट किए हैं।1985 से भाजपा का टिकट एक ही परिवार के हाथ में हैं।

