भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते लेटर वॉर शुरू हो गया है, एमपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं खंडवा से सांसद नंदकुमार चौहान का सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ है, यह लेटर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नाम लिखा गया है, इस पत्र में लिखा हुआ है कि, वे अपनी और अपने समाज के प्रति बीजेपी सरकार की बेरूखी से हताहत हैं।
वायरल हुए इस पत्र में गुजरात में हुए विधानसभा चुनाव के समय उनके कहने पर राजपूत समाज के वोट भी पार्टी को मिलने की बात कही गई है, इसके अलावा पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी जिक्र इस पत्र में किया गया है, लेटर में लिखा है कि, दोनों ही नेता उनके पसंदीदा प्रत्याशी को टिकट दिलवाने में लगे हैं, ताकि उनके मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो जाए।
वहीं नंदकुमार चौहान ने ट्विटर के माध्यम से इसे फर्जी बताते हुए लिखा है कि, ‘सोशल मीडिया पर मेरे नाम से प्रचारित की गयी चिठ्ठी विरोधियों का घटिया हथकंडा है,ऐसा करके वे मेरी संगठन निष्ठा और कार्यकर्ता भाव को प्रभावित नहीं कर सकते।मैं यह साजिश करने वालों को सजा दिलाकर ही दम लूंगा,मैंने फर्जी चिठ्ठी की बकायदा लिखित शिकायत इंदौर के एरोड्रम थाने में कर दी है।’


