भोपाल: भाजपा में जहां लिस्ट में नाम न आने से कुछ नेता नाराज हैं, वहीं बीजेपी ने इस बार एसे नेताओं को भी चुना है, जो 2013 के विधानसभा चुनाव में हार गए थे।
ये हैं 2013 के हारे हुए उम्मीदवार…
- हरदा से कमल पटेल
- उदयपुरा से रामकिशन
- पवई से ब्रजेश प्रताप सिंह
- इछावर से करण सिंह वर्मा
- महेश्वर से भूपेंद्र आर्य
- कसरावद से आत्माराम पटेल
- गुड़ विधानसभा से नागेंद्र सिंह
बीजेपी ने जहां दो मंत्रियों माया सिंह और हर्ष सिंह के टिकट काटे वहीं दो सांसदों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है, जिनमें खजुराहो से सांसद नागेन्द्र सिंह को नागौद विधानसभा से उतारा गया और आगर से मनोहर उंटवाल को टिकट दिया गया है।


