खंडवा निप्र। खंडवा के पत्रकार शेख वसीम पर बीते दिनों हुए हमले और धमकी के विरोध में जिलेभर के पत्रकारों में रोष व्याप्त है। शहर के दर्जनों पत्रकारों ने शुक्रवार को उक्त घटना को लेकर खंडवा पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन मिश्र को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी कार्यालय पहुंचे पत्रकारों ने मीडिया और पत्रकारों पर हो रहे हमले की घटनाओं को रोकने की मांग की। एसपी मिश्र ने पत्रकार शेख वसीम पर हमला करने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान पत्रकार राजेंद्र पाराशर, अनन्त माहेश्वरी, सदाकत पठान, हरेंद्रनाथ ठाकुर प्रवीण दुबे, गौरव जैन, अजीत लाड़, शिवसेना जिला संयोजक गणेश भावसार, पत्रकार चेतन मंडलोई, अनूप खुराना, सुमित अवस्थी, जितेंद्र राठौर, कन्हैया मंडलोई, श्याम शुक्ला, संदीप शर्मा, सुशील विधाणी, किशोर सपकाल, आनंद बुंदेला, गोपाल सावनेर, प्रदीप राठौर, अनवर मंसूरी, भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन, अखिलेश ठाकुर, सफीक सीगड़, रफीक खान सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।


