राजस्थान विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सियासत गरमाने लगी है। जहां एक ओर पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है तो वहीं राज्य के प्रतापगढ़ जिले में एक भाजपा नेता की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रतन लाल ने बताया कि शनिवार को समरथ लाल कुमावत बाइक पर जा रहा था कि कडिय़ावत गांव के पास बाइक पर आये तीन अज्ञात युवकों ने पहले उस पर गोलियां चलाई और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया। भाजपा नेता की मौके पर हीे मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हमलावर घटना के तुरंत बाद वहां से फरार हो गए। ये घटना राजस्थान के दक्षिणी जिले प्रतापगढ़ से चार किमी की दूरी पर स्थित गांव में हई। परिवार वालों ने 17-18 लोगों के खिलाफ हत्या का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कुमावत के शव के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। चुनाव के तुरंत पहले हुई इस घटना को लेकर बीजेपी में भी काफी रोष है। वहीं कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भी इस हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.

चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है