बलरामपुरः श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति स्थापित कराने की पहल की सराहना करते हुए गोपाल दास ने कहा कि जब अंतर्राष्ट्रीय मूर्ति आ जाएगी तो शीघ्र ही अंतर्राष्ट्रीय मंदिर भी बन जाएगा। राम जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के संबंध में दास ने कहा कि अदालत अपना काम करेगी और मान्यताएं अपना काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि सभी धर्माचार्यों की इच्छा है कि मंदिर मोदी-योगी के कार्यकाल में ही बन जाए। अभी कोई खास देरी नहीं हुई है। शीघ्र ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
