भोपाल: उम्मीदवारों का ऐलान होते ही भाजपा में अंदरूनी कलह खुलकर सामने आने लगी है। दो मंत्री और 27 विधायकों के टिकट कटने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता सरताज सिंह को भी अपने टिकट कटने का डर सता रहा है। दूसरी लिस्ट जारी होने से पहले टिकट को लेकर उनकी बैचेनी बढ़ गई है। वहीं उन्होंने पार्टी पर आरोप लगाया है मेरी सीट होल्ड करने जैसी स्थिति नहीं थी, लेकिन फिर भी पार्टी द्वारा ऐसा किया गया है, जनता चाहती है कि मै चुनाव लड़ूं। भाजपा बाबूलाल गौर का टिकट काट चुकी है और उनकी बहू को भी टिकट देने में आना-कानी कर रही है। ऐसे में सरताज सिंह भी पार्टी पर भड़के हुए है और उन्होंने अपनी दावेदारी को लेकर दमदारी दिखाई है। सरताज सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि टिकट नहीं मिला तो कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करुंगा। जनता चाहती है मैं चुनाव लडूं। टिकट नहीं मिला तो सिवनी मालवा जाकर जनता की राय लूंगा। मेरी सीट होल्ड करने जैसी स्थिति नहीं थी। 200 पार की बात महज एक नारा है। बीजेपी की सरकार आई तो यह हमारी उपलब्धि होगी । इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की गोविंदपुरा सीट पर कार्यकर्ताओं ने कृष्णा गौर को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया था। फिलहाल दोनों ही पार्टी अब तक गोविंदपुरा सीट पर कोई निर्णय नहीं ले पाई है बीजेपी हो या कांग्रेस गोविंदपुरा सीट पर फैसला होल्ड रखा गया है। ऐसे में सिवनी-मालवा पर भी भाजपा द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया है।


