जबलपुर : विधानसभा चुनावों के मध्यनजर राजनैतिक दलों का प्रदेश की तरफ रूख करने का दौर जारी है। इसी क्रम में दोनों बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष एक बार फिर राज्य के दौरे पर हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह 6 अक्टूबर को मालवा के इंदौर और उज्जैन संभाग में कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 6 अक्टूबर को ग्वालियर-चंबल के मुरैना में एक सभा और जबलपुर में रोड शो करेंगे।
ये हैं अमित शाह के कार्यक्रम 6 अक्टूबर के बाद 9 अक्टूबर को अमित शाह ग्वालियर-चंबल संभाग का दौरा करेंगे। 14 अक्टूबर को सागर, भोपाल और होशंगाबाद के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। 15 अक्टूबर को शाह रीवा, शहडोल और जबलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि, शाह के कार्यक्रमों की सूचना मिली है, जिसके बाद संभागीय सम्मेलनों की तैयारियां शुरू कर दी।
ये हैं राहुल का कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहने है कि राहुल गांधी 6 अक्टूबर को सुबह 11.30 बजे ग्वालियर पहुचेंगे। वह दोपहर 12 बजे मुरैना पहुंचकर एकता परिषद के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वहां से जबलपुर पहुचेंगे, जहां वे दोपहर 3 बजे गवारी घाट पहुचेंगे। यहां मां नर्मदा की प्रार्थना सभा में शामिल होंगे। इसके बाद रोड शो करेंगे। रोड शो रामपुर चौक से प्रारंभ होकर गोरखपुर चौक, शास्त्री ब्रिज चौक, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक होते हुए कमानिया गेट, गोहालपुर, अब्दुल हमिद चौक होते हुए रेडी चौक पर समाप्त होगा। शाम 7 बजे रेडी चौक पर राहुल गांधी जी की विशाल आमसभा होगी। रात्रि 8.30 बजे जबलपुर विमानतल से वे दिल्ली रवाना होंगे।
