भोपाल: कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों की 155 प्रत्याशियों कि लिस्ट घोषित कर दी है। इसमें 130 सीटों पर कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को ज्यादा टिकट मिले हैं। पहली सूची में 46 वर्तमान विधायकों को फिर से मौका दिया गया है, तीन विधायकों के टिकट काटे गए हैं। इस सूची में अल्पसंख्यकों और महिलाओ को भी मौका दिया गया है। वहीं इस लिस्ट में परिवार-वाद भी दिखने को मिला है।
इन महिलाओं को मिला मौका…
- डबरा – इमरती देवी सुमन
- खरगापुर – चंदा सिंह गौर
- रहगांव – कल्पना वर्मा
- सिरमौर – अरुणा तिवारी
- देवतालाब – विद्यावती पटेल
- चितरंगी – सरस्वती सिंह
- सिंगरौली – रेणु सिंह
- जैतपुर- उमा धुर्वे
- विजयराघौगढ़ – पद्मा शुक्ला
- लांजी – हिना लिखीराम कांवरे
- गाडरवाड़ा – सुनीता पटेल
- शमशाबाद – ज्योत्सना यादव
- नेपानगर सुमित्रा देवी
- भीकनगांव -झूमा सोलंकी
- महेश्वर – विजयलक्ष्मी साधौ
- जोबट- कलावती भूरिया
- धार – प्रभा सिंह गौतम
जमकर रहा परिवार-वाद का बोलबाला…
वहीं, प्रत्याशियों की पहली सूची में परिवार-वाद भी देखने को मिला है, इस लिस्ट में तमाम बड़े नेताओं के बेटे, भाई और रिश्तेदारों पर कांग्रेस ने दांव लगाया है।
- पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद दिग्विजय सिंह ने विधायक पुत्र जयवर्द्घन सिंह को राघौगढ़, छोटे भाई पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह को चाचोड़ा और भतीजे प्रियव्रत सिंह को खिलचीपुर से टिकट दिलाया है।
- कांतिलाल भूरिया की भतीजी कलावती भूरिया को झाबुआ से तो बेटे विक्रांत भूरिया को जोबट से टिकट दिया गया है।
- पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी के छोटे भाई आलोक चतुर्वेदी को छतरपुर से मौका मिला है
- वे अपने बेटे नितिन चतुर्वेदी को अभी भी टिकट दिलाने की जुगाड़ में लगे हैं।
- सुंदरलाल तिवारी की बहू अरुणा तिवारी समेत पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल के बेटे कमलेश्वर पटेल मैदान में हैं।
- पूर्व मंत्री हजारीलाल रघुवंशी के बेटे को सिवनी मालवा से मौका दिया गया है।
- जमुनादेवी के भतीजे उमंग सिंघार को गंधवानी से मौका दिया गया है।
- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव के भाई सचिन यादव को कसरावद से टिकट मिला है।