लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 1 माह तक मनायेगा गोर समाज,
हरदा मदन गौर/ झुण्डगाँव बरखेड़ी ग्राम ईकाई बुंदेलखंडी कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन बरखेड़ी के तत्वाधान में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143 वीं जयंती का भव्य आयोजन बरखेड़ी झुण्डगाँव में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की गई इस दौरान दर्जनों की संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे तत्पश्चात कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज बरखेड़ी झुण्डगाँव में समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा जयंती की शुरूआत मां सरस्वती एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वीणा वाहिनी मां सरस्वती के छायाचित्र दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की गई इस दौरान लवकुश गौर द्वारा स्वागत बंधन गीतगान के बाद ग्राम की नन्ही सी बालिका द्वारा सरस्वती वंदना गीत गाया गया एवं बरखेड़ी झुंड गांव इकाई के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का कुमकुम से तिलक लगाकर सम्मान किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम के वरिष्ठ बुजुर्ग जय गोपाल जी गौर की अध्यक्षता में31 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक गौर समाज के 29 ग्रामों में ग्राम इकाई द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती निरंतर एक माह तक प्रत्येक गौर समाज के 29 ग्रामों में ग्राम इकाइयों द्वारा मनाई जाएगी गौर समाज के जिला अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौऱ ने बताया कि हमारे प्रेरणा स्रोत हमारी समाज के वंशज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मना कर उनके पद चिन्हों पर प्रत्येक सामाजिक बंधुओं को चलना है जिससे उनके नाम और कद की महिमा का गुणगान चलता रहे लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसे हर व्यक्ति को ईमानदारी वफादारी दमदारी बजनदारी से गौर समाज के हर युवाओं को आगे आकर कार्य को अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेना चाहिए जिससे गौर समाज को एक पहचान मिले और समाज का नाम सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसे ही जिला देश प्रदेश में नाम गूंजता रहे है आज ग्राम इकाई झुंड गांव बरखेड़ी में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर और समाज के जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर बाल किशन, सत्यनारायण गौर ,सुरेश गौर नर्मदा प्रसाद गौर जयगोपाल गौर राम खिलौन गौर गयाप्रसाद गौर रामस्वरूप गौर ओमप्रकाश गौर जीवन राम गौर सहित समाज के सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में मौजूद थे कार्यक्रम के अंत में ओमप्रकाश गौर द्वारा 11 बार गायत्री मंत् उच्चारण के साथ आभार व्यक्त किया गया बाद में सभी सामाजिक बंधुओं को संजय गौर द्वारा सल्फर हार खिलाकर विदाई दी


