goverment Ad
modi ji

दैनिक राशिफल- जानिए कैसा रहेगा आपका सोमवार का दिन

Header Top

मेष राशि वालों आज आपकी पौ बारह है, पांचों उंगलियां घी में हैं, सिर्फ इतना करना है कि आज लाल रंग के तेल से मालिश करें ,मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होगी। आज के दिन ही मिट्टी के लक्ष्मी-गणेश जरूर खरीद लीजिए। पानी से सम्बंधित सजावट की चीज़ खरीदना विशेष शुभ रहेगा। पानी का फुहारा खरीद सकतें हैं या और कोई चीज़ भले ही वो ऐसी पेंटिन्ग हो जिसमें पानी का चित्र बना हो, वो भी खरीद सकते हैं, इससे आपकी ताकत बढ़ेगी।
शुभ रंग- बैंगनी  शुभ नंबर- 8

वृष राशि वालों सफ़ेद तिल के तेल से मालिश करके नहा लेना अच्छा रहेगा, अगर आपने ऐसा किया तो घर में लक्ष्मी की बरसात होनी ही होनी है। चांदी की वस्तुएं खरीदना बहुत शुभ रहेगा। आपकी राशि का स्वामी शुक्र है और सप्तम भाव में बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में बैठकर शनि के साथ गोचर कर रहा है, शनि आपका भाग्येश है यानि आज आपको घर में लटकाने वाली कोई चीज खरीदना विशेष शुभ रहेगा। झूमर या कोई और चीज़ जो लटकाई जा सकती हो जरूर लीजिए, इससे आपका वैभव बढ़ेगा।
शुभ रंग- नारंगी  शुभ नंबर- 6

मिथुन राशि वालों आज आपकी राशि का स्वामी पंचम स्थान पर शुभ गोचर कर रहा है और राहु के स्वाति नक्षत्र में बैठकर सूर्य के साथ होने से अस्त होने की मुद्रा में है, लेकिन बुध कभी अस्त नहीं होता,  लिहाजा आपको जैतून के तेल से मालिश करना अच्छा रहेगा। मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको लक्ष्मी की प्राप्ति जरूर होगी। आज ही मिट्टी से बने लक्ष्मी-गणेश खरीदना अच्छा रहेगा। इसके अलावा दरवाजे का बंदनवार खरीदना विशेष शुभ रहेगा,आर्टिफिशल फूलों की लड़ी भी खरीद सकते है इससे आपका व्यापार बढ़ेगा।
शुभ रंग- लाल  शुभ नंबर- 9

Shreegrah

कर्क राशि वालों आपकी राशि का स्वामी चंद्रमा आज तीसरे स्थान पर शुभ गोचर कर रहा है। बृहस्पति के साथ मिलकर ये गजकेसरी योग भी बना रहा है। ये आपकी कामनाओं की पूर्ति कराने में सक्षम है बशर्ते कि आज आप अलसी के तेल की मालिश करें, थोड़ी देर बाद नहा लें। घर में लक्ष्मी का आगमन अवश्य होगा। मिट्टी के गणेश-लक्ष्मी जरूर खरीदें। घर में पानी रखने का कोई पात्र खरीदना विशेष शुभ रहेगा। इससे आपकी संतान को लाभ होगा।
शुभ रंग- पीला  शुभ नंबर- 2

सिंह राशि वालों आपकी राशि का स्वामी इस समय अपनी नीच राशि में है जो अशुभ स्थिति है और आपकी लग्न में राहु का गोचर है ये भी अशुभ स्थिति है यानि आपके साथ दो अशुभ है, गणित के नियमों के अनुसार दो माइनस मिलकर एक प्लस बन जाते हैं यानि दो अशुभ स्थितियों से आपके लिए शुभ का निर्माण कर रही हैं। आपके लिए उचित है कि आप काले तिल के तेल से मालिश करें, मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें। आपको लक्ष्मी की प्राप्ति अवश्य होगी। चांदी से बनी हुई चीज़ें खरीदना शुभ रहेगा। लकड़ी से बनी हुई कोई चीज़ लेना विशेष शुभ रहेगा। इससे आपकी स्थिति में स्थिरता आएगी।
शुभ रंग- काला  शुभ नंबर- 7

कन्या राशि वालों आपके लग्न में गजकेसरी नाम का प्रबल राजयोग बन रहा है और राशि स्वामी अपने से दूसरे यानि धन स्थान पर बैठकर आपकी आर्थिक स्थिति में आशातीत बढ़ोत्तरी की ख़बर दे रहा है। आपके लिए अच्छा होगा कि आप चमेली के तेल से मालिश करें और नहा लें, घर में लक्ष्मी की बरसात जरूर होगी। सोने से बनी कोई चीज़ आज जरूर खरीदें। आज कोई सुंगधित वस्तु खरीदना बेहद शुभ रहेगा। अगरबत्ती या परफ्यूम जरूर खरीदिए। सजावट का सामान भी खरीद सकते है, इससे आपके धन के कोष भर जाएंगे।
शुभ रंग- नीला  शुभ नंबर- 3

तुला राशि वालों लग्न में नीच के राहु का गोचर जो शारीरिक अस्वस्थता दे सकता है, लेकिन लग्न में ही बुध की उपस्थिति बहुत ही सहयोग कारक है आपके लिए उचित है कि रोग दोष से बचाव के लिए नारियल के तेल में थोड़ी सी फिटकरी डूबाकर रखिए, कुछ देर बाद इसी तेल से मालिश कर लीजिए। मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी और सेहत भी अच्छी बनी रहेगी। चांदी की मूर्ति खरीदें। ज्वेलरी खरीदना बेहद शुभ हो सकता है। फ्रूट जूसर खरीदना भी अच्छा रहेगा, इससे आपका मनोबल बढ़ेगा।
शुभ रंग- नारंगी  शुभ नंबर- 8

वृश्चिक राशि वालों आपका राशि से स्वामी अपने से दूसरे स्थान पर बैठा हुआ है आपके धन के खाने को मज़बूत बना रहा है एकादश स्थान पर चंद्रमा और गुरु का गोचर शुभ है, ये सारे फल आपको सिर्फ एक छोटे से प्रयास से हासिल हो सकते हैं और वो है कि आज के दिन आप सफ़ेद तिल के तेल से मालिश करें और कुछ देर बाद नहा लें।, आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा मुकम्मल रहेगी। आज के दिन पीतल या तांबे की मूर्ति खरीदना शुभ रहेगा। दीपावली के पूजन की सामग्री भी आज ही खरीद लीजिए, इससे आपको अपने करियर में बहुत मदद मिलेगी।
शुभ रंग- नीला  शुभ नंबर- 1

धनु राशि वालों आपकी राशि से दसवें स्थान पर गुरु और चंद्रमा के कारण गजकेसरी योग यानि प्रबल राजयोग बन रहा है आपको पदप्राप्ति, धनप्राप्ति और मान सम्मान की प्राप्ति होगी। इस धनतेरस के दिन आपको लेमन ग्रास के तेल से मालिश करना है और थोड़ी देर बाद नहा लेना है। आपको धन, पद, मान सबकुछ प्राप्त होगा। इस बार सोने की चीज़ें खरीदना विशेष शुभ रहेगा। भगवान के छत्र, मुकुट भी ले सकते हैं। भगवान के कपड़े खरीदना बहुत अच्छा रहेगा, इससे आपकी ख्याति बढ़ेगी।
शुभ रंग- सफ़ेद  शुभ नंबर- 3

मकर राशि वालों आपके नवें स्थान पर राजयोग है और दसवे स्थान पर भी राजयोग है लेकिन दसवें स्थान का राजयोग नीच राशि का है, आपका नवमेश दसवें चला गया है और दशमेश ग्याहरवें स्थान पर चला गया है अगर आप राजनीति में हैं तो चुनाव की तैयारी करिए, जल्दी ही सुनहरा अवसर आपके सामने आएगा। इस धनतेरस पर नारियल के तेल की मालिश करें, थोड़ी देर बाद नहा लें, शुभ फल और लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। चांदी की वस्तु खरीदें। भगवान के श्रृंगार का सामान खरीद सकते है, इससे आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
शुभ रंग- लाल  शुभ नंबर- 6

कुंभ राशि वालों लग्न का केतु आपको स्वयं सेवा के क्षेत्र में बड़ी ऊंचाई तक ले जाएगा। जीवनसाथी को देश से बाहर विदेश में भी मान-सम्मान दिलाएगा। आपका धनेश बली चंद्रमा से युक्त होकर धन भाव को देख रहा है, काफी धन उठाना पड़ेगा। इस धनतेरस पर रोजमेरी के तेल से मालिश करें और फिर नहा लें ,घर में धन की प्राप्ति होगी। पीतल, तांबे की चीज खरीदें। सोने का पानी की हुई वस्तु भी खरीद सकते हैं। खीर-बताशे खरीदना उत्तम रहेगा, इससे आपमें रिस्क लेने की क्षमता बढ़ेगी।
शुभ रंग- ग्रे  शुभ नंबर- 2

मीन राशि वालों जीवनसाथी को राजयोग फलित होगा। आप कोई ऐसा काम करेंगे जो इसके पहले आपके परिवार में किसी ने न किया हो। आपको उद्वाह बना रहेगा। इस धनतेरस पर किसी भी मीठे तेल में केसर के तेल की दो बूंद डालकर मालिश करें।मालिश के थोड़ी देर बाद नहा लें, आपको सफलता की प्राप्ति होगी। कोई सिंथेटिक डेकोरेटिव आइटम जिसका कलर चांदी जैसा हो उसे खरीदना शुभ रहेगा। खील-बताशे आदि खरीदना भी अच्छा रहेगा, इससे आपका हौसला बढ़ेगा।
शुभ रंग- मेरुन  शुभ नंबर- 7

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Don`t copy text!
ब्रेकिंग
MP News: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा मानहानि करूंगा , पटेल बोले- 'तेरी हालत भी राहुल गांधी जैसी कर द... वृंदावन नगर की बेटी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अवतरण दिवस "श्री राम नवमी" के शुभ अवसर प... MP NEWS : जिस युवती को बताया मृत, वो नौ साल बाद जिंदा लौटी दिल्‍ली-एनसीआर में जोरों की बारिश, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में तेज हवाएं BREAKING NEWS : रामनवमी पर बड़ा हादसा, आंध्र प्रदेश के मंदिर में लगी भीषण आग Harda News : बिजली की समस्या को लेकर, भूख हड़ताल पर बैठे किसान ! कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे ओंकारेश्वर | भगवान आशुतोष और मां नर्मदा का किया अभिषेक ........ बेटे ने मां-बाप को कैंची से गोदकर उतारा मौत के घाट, कमरे में खून से लथपथ मिले दोनों के शव अमेरिका के टेनेसी में स्कूल में फायरिंग, 3 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत, हमलावर भी ढेर चिली के शख्स में H5N1 का पहला केस, जानें इंसानों में क्यों खतरनाक है ये वायरस