50 हेक्टेयर और 1 पटवारी हल्के में खेती करने वाले छोटे किसानों को पीएम फसल बीमा योजना के तहत मिलेगा सुरक्षा कवच- कृषि मंत्री कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी निर्णय की जानकारी और किसान भाइयों को बधाई देते हुए पीएम मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर और शिवराज सिंह का माना आभार……….
मकड़ाई समाचार भोपाल/हरदा। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए फिर मध्यप्रदेश सरकार से खुशखबरी वाली खबर है। प्रदेश में छोटे किसानों की बल्ले – बल्ले हो गई है। किसान नेता एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने सरकार के किसानों के प्रति लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में शिवराज सरकार किसानों की आय बढ़ाने, कृषि को लाभ का धंधा बनाने और किसानों को उनकी फसल की क्षतिपूर्ति सुरक्षा कवच देने के लिए कारगर कदम उठा रही है। कांग्रेस सरकार के समय तो किसानों को छल कपट के साथ लूटा जाता था लेकिन केंद्र में मोदी राज्य में शिवराज सरकार की भाजपा सरकार आने के बाद हमारी सरकारों ने किसानों के लिए ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
कृषि मंत्री पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अभी तक 100 हेक्टेयर 1 पटवारी हल्के में जो भी फसल खरीफ- रबी सीजन में बोई जाती है। जिसमें धान, चना,गेहूं सरसों फसलों का ही बीमा होता था लेकिन 50 हेक्टेयर से कम किसी पटवारी हल्के में यह फसलें हैं तो किसानों की फसलों का बीमा नहीं होता था इसलिए कई गांव और पटवारी हल्के के किसान फसल बीमा के लाभ से वंचित रह जाते थे। जिससे किसान भाइयों को आर्थिक क्षति और नुकसान होता था लेकिन हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में निर्णय लिया है कि अब रबी 2022 – 23 और खरीफ 2022- 23 का जो बीमा होगा जो पटवारी हल्कों में मिनिमम 100 हेक्टेयर था। अब 50 हेक्टेयर कर दिया गया है। अब 50 हेक्टेयर या उससे अधिक पटवारी हल्के में फसल बोई जाएगी तो उस फसल का बीमा कराया जा सकता है।
जिससे विशेषकर छोटे किसानों के साथ आदिवासी वन ग्रामों के किसानों को फायदा होगा। प्रदेश के छोटे किसानों के साथ वन ग्रामों में रहने वाले आदिवासी किसान भाइयों और बहनों की फसलों जिसमें गेहूं, चना सरसों, धान,राई का बीमा नहीं होता था।अब सरकार के इस निर्णय से छोटे किसानों को फसल बीमा योजना के तहत सुरक्षा कवच मिलेगा। फसलों की क्षति पूर्ति होने पर बीमा कंपनी किसानों की क्षतिपूर्ति की भरपाई करेगी।
कृषि मंत्री कमल पटेल सरकारने सरकार के इस निर्णय पर किसान भाइयों को बधाई देते हुए किसानों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है।