भारतीय रिजर्व बैंक और मोदी सरकार के दरम्यान तनाव के बीच इस तरह की अटकलें हैं कि आर.बी.आई. गवर्नर उर्जित पटेल इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि पटेल अभी भी पद पर बने हुए हैं लेकिन उनके उत्तराधिकारी को लेकर कयास लगने शुरू हो चुके हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक पटेल के उत्तराधिकारी के तौर पर वित्त सचिव हसमुख अधिया के नाम पर चर्चा की जा रही है। अधिया को नवम्बर के अंत में रिटायर होना है और नौकरशाही हलकों में अधिया की रिटायरमैंट योजना को लेकर दिल थाम कर इंतजार किया जा रहा है। जब जून में पी.के. सिन्हा रिटायर होने वाले थे तो अधिया का नाम कैबिनेट सचिव के पद के लिए भी आया था लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि सिन्हा को 1 साल का सेवा विस्तार दे दिया गया। अधिया गुजरात कैडर के अधिकारी हैं और मोदी के विश्वस्त अधिकारियों में से एक हैं। नौकरशाही में कई लोग मानते हैं कि सरकार उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप सकती है, सवाल है कि वह जिम्मेदारी या पद कौन-सा होगा?


