उज्जैन : महाकालेश्वर मंदिर अब देश का स्वच्छ आइकॉनिक प्लेस बन गया है। गांधी जयंती पर दिल्ली में आयोजित स्वच्छ भारत दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक अभिषेक दुबे और जिला पंचायत सीईओ संदीप जेआर को यह पुरस्कार प्रदान किया। वर्ष 2017-18 में स्वच्छ ऑईकॉनिक प्लेस श्रेणी का पहला पुरस्कार प्रदान किया गया है
महाकाल मंदिर देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रमुख है। यहां नित्य प्रातः 4 से 6 बजे भस्मारती होती है और ज्योतिर्लिंग के विशेष श्रृंगार होते हैं। साल में एक बार महाशिवरात्रि पर ही भस्मारती दिन में होती है। प्रतिदिन मंदिर में हजारों श्रद्घालु देश-विदेश से दर्शन के लिए आते हैं। इस परिस्थिति में महाकाल मंदिर प्रशासन ने स्वच्छता के अनेक उपाय किए हैं।पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार ने मंदिर का चयन प्रथम पुरस्कार के लिए किया है। उज्जैन के लिए यह गौरव की बात है। कलेक्टर मनीषसिंह मंदिर प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। कलेक्टर का पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने मंदिर की साफ-सफाई पर फोकस किया और निरंतर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.


चौधरी मोहन गुर्जर, मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है, आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है, आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है