भोपाल: प्रदेश में बीजेपी कि लिस्ट आने के बाद से ही वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है, टिकट न मिलने के कारण पार्टी नेताओं ने ही बगावती तेवर अपनाना शुरू कर दिया है। वहीं बीजेपी के ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष और चुनाव कार्यालय संयोजक विजेंद्र सिंह सिसौदिया का सोशल मीडिया पर दर्द छलका है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘राजनीति भी अजीब चीज़ है। पूरे जीवन आप लोंगो को साथ दो, आवश्यकता पर अकेले ही दिखोगे’। उनके इस ट्वीट से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
बता दें कि, विजेन्द्र सिंह सिसोदिया अपने बेटे देवेंद्र के लिए शुजालपुर से टिकट मांग रहे थे, कुछ दिनों पहले उनके बेटे ने करीब दो हजार समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचकर दावेदारी की थी। लेकिन पार्टी ने शुजालपुर से इंदरसिंह परमार को प्रत्याशी बनाया है।
