डोडा : आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुझाहीदीन ने लोगों को पंचायती चुनावों से दूर रहने को कहा है। संगठन ने डोडा में चेतावनी भरे पोस्टर भी चिपकाए हैं। पुलिस ने इस संदर्भ में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार पोस्टरों पर साफ लिखा है कि अगर लोगों ने पंचायती चुनावों में भाग लिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। किश्तवाड़ में भाजपा के नेता और उसके भाई की हत्या के बाद वैसे ही लोगों में डर का माहौल है। शहरी निकाय चुनाव जम्मू संभाग में अच्छे से संपन्न हुये है, हांलाकि कश्मीर में लोगों का चुनावों को लेकर रूख सही नहीं रहा। ऐसे में इस तरह के पोस्टरों का सामने आना चिंता का विषय बन गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।


