नई दिल्ली: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने पलटवार किया है। प्रसाद ने कहा कि खड़गे साहब पीएम मोदी को हिटलर कह रहे हैं, ये कांग्रेस की हताशा है। आप लोग मर्यादा खो रहे हैं।
प्रसाद ने कहा कि असल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हिटलर की तरह शासन किया करती थीं। उन्होंने देश में इमरजेंसी लगाई थी। बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार सामने देखकर बार-बार हताशा में आ रही है। इस तरह की ओछी राजनीति की वह भर्त्सना करते हैं।
बता दें कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से की थी। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि पीएम मोदी इस देश में वैसी ही तानाशाही लाने की कोशिश कर रहे हैं, जैसी तानाशाही हिटलर ने जर्मनी में लाई थी।


