मुंबई: बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर पॉपुलर स्टार डॉटर्स में से एक हैं। जाह्नवी और खुशी कपूर अक्सर एक दूसरे के साथ समय बिताते हुए नजर आती हैं।
दोनों में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है। खुशी आज 18 साल की हो गई हैं। वहीं इस खास मौके पर बड़ी बहन जाह्नवी ने एक पोस्ट शेयर किया है।
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दोनों बहनों का बचपन है। वीडियो में जाह्नवी अपनी छोटी बहन खुशी के साथ डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं।

वीडियो शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा कि यह वीडियो एक छोटा सा उदाहरण है कि बचपन में तुमने मुझे कितना तंग किया है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। इतना ज्यादा कि तुम सोच भी नहीं सकती। इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी पिछले कुछ दिनों से अपनी दूसरी फिल्म ‘तख्त’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बड़ी बहन जाह्नवी के डेब्यू के बाद अब सबकी नज़रें खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर टिक गई हैं। खबरें हैं कि खुशी बहुत जल्द शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत करेंगी।

