मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ का हाल ही में पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को खास धनतेरस के मौके पर रिलीज किया गया है। गाने में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां आपका दिल जीत लेंगी। गाने में सुशांत एक पिट्ठू की भूमिका में दिख रहे हैं। वहीं आपको सारा की झलक भी दिखाई देगी। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका था। इस गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। इस भक्ति वाले गाने की गूंज सुन आपका मन झूम उठेगा।
फिल्म की बात करें तो केदारनाथ’ में सारा सुशांत सिंह राजपूत के अॉपोजिट नजर आने वाली हैं और फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
